Headlines
Loading...
यूपी : प्रतापगढ़ में एक दरोगा को बार बाला के साथ लिपट-लिपट कर डांस करना पड़ा भरी , एसपी ने किया सस्पेंड

यूपी : प्रतापगढ़ में एक दरोगा को बार बाला के साथ लिपट-लिपट कर डांस करना पड़ा भरी , एसपी ने किया सस्पेंड


प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर बार बालाओं के साथ स्टेज पर दारोगा राजेश कुमार यादव ने छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो के गाने पर जमकर डांस किया. बार बाला के साथ लिपट-लिपट कर स्टेज पर डांस करने लगा.


एसपी प्रतापगढ़ ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया. इस मामले की जांच सीओ लालगंज कर रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बिना अनुमति के सांगीपुर थाने का दारोगा गाजीपुर एक तिलक कार्यक्रम में गया था. इस मामले में लापरवाही और अनुशासनहीन दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. सीओ लालगंज से जांच का विस्तृत विवरण मांगा गया है. जिसके बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दारोगा की इस हरकत से पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है. वीडियो वायरल होने से गलत संदेश गया है. पुलिस को अपनी वर्दी का मान और गरिमा बनाकर रखना होता है. इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिससे आगे इस तरह की हरकत न हो.