UP news
यूपी : मोबाइल की लत ने एक युवक को बनाया हत्यारा , मां ने उपयोग करने से रोका तो मारी गोली
लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में पबजी वीडियो गेम (PUBG Game) की लत से एक नाबालिग बच्चे के हत्यारा बनने का खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक 16 वर्षीय लड़के ने अपनी मां को ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने से रोकने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि 16 वर्षीय बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी है. पूर्वी लखनऊ (Lucknow Police) के एडीसीपी कासिम आबिदी ने मंगलवार को बताया कि किशोर पबजी गेम खेलने का आदी था. वहीं जब उसकी मां ने उसे पबजी खेलने रोका तो उसने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.
लखनऊ पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह पबजी खेलने का आदी था और उसकी मां उसे खेलने से रोकती थी. इस कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया. उसने शनिवार और रविवार की रात को घटना को अंजाम दिया. एडीसीपी ने आगे बताया कि लड़के ने किसी इलेक्ट्रीशियन के बारे में एक नकली कहानी सुनाकर जांच के दौरान पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. एडीसीपी ने कहा कि हमने लड़के को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.
इसी तरह की एक घटना मुंबई के ठाणे में भी हुई थी. मार्च में यहां के निवासी को तीन दोस्तों ने कथित तौर पर पबजी गेम खेलने के दौरान दुश्मनी को लेकर चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी के साथ दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार कर लिया था. ठाणे शहर के वर्तक नगर निवासी मृतक साहिल जाधव को उसके दोस्तों प्रणव माली और दो अन्य किशोरों ने पबजी खेलने के दौरान लड़ाई के बाद चाकू मार दिया था. वर्तक नगर थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में साहिल को उसके घर के पास पकड़ लिया उसे चाकू मार दिया था. तीनों आरोपियों ने साहिल को 10 से अधिक बार चाकू मारा, जिससे पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई.