![यूपी : नमामि गंगे और जलापूर्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने साथ मिलकर किया योगा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgMw15047G4CCXBFzRJmT2ubywMUh_4hkhO3IdaUP1pqNfAaLOhPPNRMp4hC3DsdjKGPxecQPOs7RwNWyj1d07TBBHrzomPVVz9LvJPqNZT8z0xr7jCGqD9FSGtO0dsPv-mdPXGkR_OxNg/w700/1655815636732737-0.png)
UP news
यूपी : नमामि गंगे और जलापूर्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने साथ मिलकर किया योगा
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से मंगलवार को सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के गोमतीनगर स्थित परिसर में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी योग दिवस के आयोजन में शामिल हुए।
वित्त निदेशक प्रिय रंजन कुमार के नेतृत्व में 45 मिनट तक योग किया गया। प्रार्थना से शुरू हुए योगाभ्यास में योग प्रशिक्षक मनोज कुमार दीक्षित ने योग, आसन और प्राणायाम कराए। इस दौरान चालन क्रिया, ताड़ासन, मकरासन, पवनमुक्त आसन, नौकासन, कपालभांति जैसे कई आसन किए गए।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी ने एक दूसरे को योग दिवस की बधाई दी और जल संरक्षण का संकल्प भी लिया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दूसरे को प्रतिदिन योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।