Headlines
Loading...
यूपी : फ्लाइट से ज्यादा पुष्पक एक्सप्रेस का किराया

यूपी : फ्लाइट से ज्यादा पुष्पक एक्सप्रेस का किराया


लखनऊ । गर्मी की छुट्टियों के बाद वापस मुंबई, सूरत व अहमदाबाद की ओर जाने वाले ट्रेनों में वेटिंग की समस्या बढ़ गई है। वापसी के लिए मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सीटें मुंह मांगे दामों पर बिक रही हैं।


लखनऊ से बनकर चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस का मुंबई का एसी फस्र्ट का किराया 4,045 रुपए है, जबकि प्रीमियम तत्काल का एसी थर्ड इकोनोमी का ही किराया 4,250 रुपये हो गया है। इसके बाद भी पुष्पक एक्सप्रेस में प्रीमियम तत्काल की स्लीपर से लेकर एसी सेकेंड तक सीटें ही उपलब्ध नहीं हैं। पुष्पक एक्सप्रेस के सेकेंड एसी और विमान के किराए के बीच अधिक अंतर नहीं रह गया है।


इन दिनों पीक सीजन में लखनऊ से मुंबई इंडिगो एयरलाइन का किराया जहां 8,200 रुपये के आसपास चल रहा है। वहीं पुष्पक एक्सप्रेस का एसी सेकेंड का प्रीमियम तत्काल का किराया 6,820 रुपए तक हो गया है। इसी तरह सीतापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन 12108 एलटीटी सुपरफास्ट का एसी सेकेंड का प्रीमियम तत्काल का किराया सबसे अधिक 7,320 रुपए हो गया है। लखनऊ होकर पुष्पक एक्सप्रेस, कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और सीतापुर एलटीटी के बीच तत्काल प्रीमियम के किराए को लेकर होड़ लगी हुई है। इस गर्मी अवध एक्सप्रेस में तत्काल प्रीमियम के टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है। इसका असर भी पुष्पक सहित अन्य ट्रेनों पर पड़ रहा है।

वहीं दूसरी ओर, रेवले प्रशासन ने प्राइवेट वेडरों के तत्काल टिकट बनाने की प्रक्रिया को रोक रखा है। किसी भी ट्रेन में तत्काल टिकट के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर बन अधिकृत काउंटरों पर जाना पड़ रहा है। टिकट की मारामारी इतनी बढ़ गई है कि चारबाग रेलवे स्टेशन, बादशाह नगर रेलवे स्टेशन, ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर बने टिकट काउंटर पर सुबह से ही लोगों की लाइन तत्काल टिकट के लिए लग रहा है। वहीं, प्राइवेट वेडरों जिनके पास क्राई का अधिकारिक लाइसेंस है वह रिर्जवेशन टिकट तो दे रहे हैं, पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उनके पास से तत्काल टिकट बनाने पर रोक लगा दी है