UP news
वाराणसी : थाना क्षेत्र में गहरे बोरवेल में एक बालक के गिरने से मौत , डीएम ने दिए जांच के आदेश
वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बिंदा गांव में जल निगम की ओर से खोदे गए 70 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से बालक अनिकेत यादव की मौत मामले में जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जांच का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी के आदेश पर विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही की जांच एसडीएम पिंडरा करेंगे।
डीएम ने जिले भर में 250 से ज्यादा गांवों में बोरवेल के लिए की जा रही खुदाई के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन पर भी विभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी के अनुसार बोरवेल खोदाई लिए तय सुरक्षा मानक के लिए शासन स्तर से गाइड लाइन जारी है। समय समय पर सुरक्षा मानकों के लिए निर्देश भी दिए जाते हैं। बिंदा गांव में बोरवेल खुदाई वाली जगह पर सुरक्षा मानक अपनाए गए या नहीं, इसकी जांच होगी।
गौरतलब हो कि बिंदा गांव में हर घर नल योजना के तहत जल निगम की ओर से नलकूप लगाने के लिए बोरिंग की जा रही है। गांव में खोदे गए 70 फीट गहरे बोरवेल में बीते बुधवार की शाम गिरने से अनिकेत यादव (13) की मौत हो गई। बालक हम उम्र दोस्तों के साथ खेलते हुए बोरवेल के पास पहुंचा था। 70 फीट नीचे पानी में अटके अनिकेत को उसके चचेरे भाई धर्मेंद्र ने किसी तरह जान जोखिम में डालकर रस्सी और हुक के सहारे बाहर निकाला। परिजन जान बचने की आस में अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फूलपुर थाने में जल निगम के ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
उधर,बालक की मौत पर मां ऊषा देवी और बहनें कातर विलाप कर रही थी। तीन बहनों और तीन भाइयों में अनिकेत चौथे पर नंबर पर था। पिता राधेश्याम यादव मुंबई में ऑटो चलाते हैं। सूचना मिलते ही वह बुधवार को घर के लिए निकल पड़े।