Headlines
Loading...
वाराणसी :  फ‍िल्‍म अभिनेता अनुपम खेर बोले  - 'कश्मीर में हिंदुओं के लिए माहौल बेहतर हुआ है'

वाराणसी : फ‍िल्‍म अभिनेता अनुपम खेर बोले - 'कश्मीर में हिंदुओं के लिए माहौल बेहतर हुआ है'

वाराणसी । कश्‍मीर में आतंकवाद के शिकार कश्‍मीरी पंड‍ितों की मौत के बाद उनकी मोक्ष की कामना को लेकर वाराणसी में एक सामाजिक संस्‍था के कार्यक्रम में आए अभिनेता अनुपम खेर ने मीडिया से बात भी की। इस दौरान उन्‍होंने कश्‍मीर में बदले हालातों पर भी अपने‍ विचार व्‍यक्‍त किए तो दूसरी ओर उन्‍होंने देश में हालातों पर भी मंथन किया। इस दौरान उन्‍होंने इंटरनेट मीडिया की मजबूती और उसके सशक्‍त दखल को लेकर भी इसकी मजबूती की जरूरतों पर अपने विचार रखे।

पिशाच मोचन पर आतंकवादी हमलों में मृत कश्‍मीरी पंडि‍तों की आत्‍मा के मोक्ष को लेकर काशी में त्रिपिंडी श्राद्ध करने आए अनुपम खेर ने कहा कि पिछले कई दशक की तुलना में इन दिनों कश्मीर का माहौल हिंदुओं के लिए बेहतर हुआ है। इस माहौल को बनाए रखने के लिए सभी को काम करने की जरूरत है। वहीं देश में कमियों को उजागर कर उसे बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि कश्मीर के पंडितों में सुरक्षा का भाव प्रबल हो। उन्‍होंने कहा कि बीते कई दशकों में कश्मीर कश्मीर के अंदर हिंदुओं पर अत्याचार हुए तब मीडिया भी मौन थी।

फ‍िलहाल इस समय अब सोशल मीडिया का जमाना है। कोई चीज छिपी नहीं रह सकती। कहा कि कश्मीर में तैनात हिन्दू कर्मचारी व लोग एक बार फिर भयभीत हुए हैं। ऐसे में उनका हौसला बढ़ाने की जरूरत है। पलायन वर्तमान में विकल्प नहीं हो सकता। संघर्ष में मीडिया का साथ देना जरूरी हो गया है ताकि कश्मीर में हिंदुओं पर हुए या हो रहे अत्याचार को दुनिया देख सके। कहा कि काशी में हुआ अनुष्ठान मेरे जीवन का अहम पल है। मोक्ष नगरी में त्रिपिंडी श्राद्ध कर अब तक कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं में मारे गए हिंदुओं के आत्मा की शांति के लिए प्राथना की गई है। इसके लिए आयोजक संस्था को जितना ध्यानवाद दिया जाए वह कम है।