
वाराणसी । दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के काजीपुरा कलां में रविवार अलसुबह एक साड़ी व्यवसायी के मकान के तीसरे तल पर स्थित कमरे में आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
आग लगने के कारण करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जल गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। साड़ी व्यवसायी के मकान के तीसरे तल से धुआं उठते देख स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन किया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई और उसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।
परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि जिस कमरे में आग लगी थी उसमें साड़ियां और कपड़े रखे हुए थे। आग पर दमकल कर्मियों की मदद से जल्द ही काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है।