Headlines
Loading...
वाराणसी : सुनहरे सपने को उड़ान देने के लिए लड़कियां सीख रही बाइक चलाना

वाराणसी : सुनहरे सपने को उड़ान देने के लिए लड़कियां सीख रही बाइक चलाना

वाराणसी । प्रतिस्पर्धा भरे इस दौर में अपने सुनहरे सपनों को उड़ान देने के साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए ग्रामीण अंचल की लड़कियां भी बाइक चलाना सीख रही हैं। आदर्श सांसद ग्राम नागेपुर में दर्जनों लड़कियों को बाइक और स्कूटी चलाते देख आसपास के गांवों की अन्य किशोरियां भी आगे आ रही हैं।


सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट एवं लोक समिति की पहल पर आयोजित किशोरी समर कैम्प में लड़कियों को दो पहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लोक समिति के नंदलाल मास्टर ने गुरुवार को बताया कि अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में दर्जनों लड़कियां मोटर बाइक एवं स्कूटी चलाना सीख रही हैं। आज भी गांवों में लड़कियों को मोटर बाइक चलाना बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है, इसलिए समर कैम्प में लड़कियों को खुद के पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनने के लिए मोटरबाइक चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।