
UP news
वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे हैं लोगों को पुलिस ने रोका
वाराणसी । श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मंदिर के गेट नम्बर चार पर ही रोक दिया।
एसीपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं के विरोध को नकारते हुए कहा कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं है। इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंदिर में पूजन व स्त्रोत पाठ के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं पड़ती ।
परिसर में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा न तो विवादित है और न ही विवादित स्थल पर है । कार्यकर्ताओं के तमाम प्रयास के बाद भी अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली तो वे नाराजगी जताते हुए बुलानाला स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचे और यहां हनुमान चालीसा का पाठ करके ज्ञानवापी की मुक्ति का संकल्प लिया। पाठ के बाद सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष राजा आनन्दज्योति सिंह ने बताया कि ' हम हिन्दुवों के लिए यह बहुत दुःख की बात है कि हमें अपने ही मंदिर में पूजन व पाठ के लिए रोका जा रहा है। जबकी वही मस्जिद में पूर्वांचल के जिलों से हजारों की संख्या में लोग आकर नमाज पढ़ रहे हैं ।
हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों में अभिनव शंकर न्यूटन , सौरभ सिंह, डिम्पल उपाध्याय, शिवप्रकाश सिंह, भास्कर पाण्डेय, अजीत जायसवाल, किशन गुड्डू, विश्वास सिंह आदि शामिल रहे।