Headlines
Loading...
वाराणसी : भारत बंद के मद्देनज़र विशेष सतर्कता बरत रही पुलिस , संदिग्धों पर नजर

वाराणसी : भारत बंद के मद्देनज़र विशेष सतर्कता बरत रही पुलिस , संदिग्धों पर नजर

वाराणसी । सैन्य भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर वाराणसी में पुलिस प्रशासन सुबह से ही विशेष सतर्कता बरत रहा है। अलसुबह से ही अफसर फोर्स के साथ सड़कों पर उतर आये। आंदोलनकारियों पर नजर रखने के साथ रूट मार्च कर फोर्स के साथ अफसरों ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए संकल्प दिखाया।
सोमवार सुबह से ही रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, रोडवेज, रेल की पटरियों पर फोर्स के साथ अफसर गश्त करने लगे। जिले की सीमाओं पर भी वाहनों और लोगों की छानबीन की जा रही हैं। दिन चढ़ने पर बाजार भी प्रतिदिन की भांति खुल गये। बाजारों में बंदी का असर नहीं देखा गया। सुरक्षा कारणों से बाजारों और चौराहों पर भी पुलिसकर्मियों के साथ पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान मुस्तैद रहे। चौराहों पर और बाजारों में अफसर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी करते रहे। सार्वजनिक स्थानों पर भी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। शहर में प्रवेश के रास्तों पर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी-आरपीएफ और सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने फोर्स के संग मार्च किया। डाफी टोल प्लाजा, मोहनसराय, अमरा अखरी, संदहा, चोलापुर आदि स्थानों पर बाहर से आ रही सरकारी और निजी बसों को जांच के बाद रवाना किया जा रहा है। जिन बसों को सुरक्षा कारणों से रोका जा रहा है, उसमें सवार यात्रियों को ऑटो से शहर में भेजा जा रहा है। कैंट स्टेशन, वाराणसी सिटी और काशी, शिवपुर और बनारस स्टेशन पर पुलिस तैनात है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सभी थानेदारों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। भेलूपुर के जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय के बाहर सुरक्षा और बढ़ा दी गई। भेलूपुर थाना अंतर्गत रहने वाले राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी, एमएलसी अशोक धवन के घर के बाहर पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं। चितईपुर थानाध्यक्ष करौंदी आईटीआई, भिखारीपुर हाइडिल, नरायनपुर चौराहे पर लगातार पुलिस बल के साथ निगरानी में जुटे हुए हैं।
अग्निपथ के विरोध को देख छावनी क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सेना की क्यूआरटी भी चक्रमण कर रही है। सेना भर्ती कार्यालय पर चौकी प्रभारी फुलवरिया कृष्ण मोहन पासवान, उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव फोर्स के साथ मुस्तैद हैं। एयरफोर्स चौराहे पर चौकी प्रभारी नदेसर गौरव पांडेय, उपनिरीक्षक प्रवीण सचान पुलिस पीएसी के जवानों के साथ गश्त कर रहे हैं। इमिलिया घाट, नेहरू पार्क, स्टेशन रोड़ पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस के जवान आने-जाने वालों पर नजर रख रहे हैं।