Headlines
Loading...
वाराणसी : ज्ञानवापी को लेकर संत परिषद ने की बैठक , पूजा का अधिकार की मांग

वाराणसी : ज्ञानवापी को लेकर संत परिषद ने की बैठक , पूजा का अधिकार की मांग


वाराणसी । ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले को लेकर काशी के संत और उनसे जुड़े पीठ भी मुखर हैं। लमही स्थित सुभाष भवन में शुक्रवार को आयोजित धर्म परिषद में संतों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं इतिहासकार भी जुटे।

बैठक में ज्ञानवापी को लेकर मंथन के साथ विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सभी ने एक स्वर से कहा कि ज्ञानवापी परिसर में एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे में मिले शिवलिंग की पूजा का अधिकार मिलना चाहिए। यदि पूजा का अधिकार नहीं दिया जा रहा है तो नमाज पर भी रोक लगाई जाए।

बैठक में पातालपुरी मठ के महंत बालकदास ने कहा कि ज्ञानवापी में अगर वहां नमाज पढ़ी जाएगी, तो हम भी पूजा करने की मांग करेंगे। ऐसे में जब तक इस मामले में अदालत का फैसला नहीं आ जाता, तब तक ज्ञानवापी में हिन्दुओं के साथ ही मुस्लिमों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया जाए। दोनों पक्षों के साथ एक समान व्यवहार किया जाए। बालकदास ने कहा कि ज्ञानवापी की समस्या का सही और स्थायी समाधान निकालने के लिए संत समाज विमर्श कर प्रस्ताव पास करेगा। बैठक में महंत अवध बिहारी महाराज, विजय राम महाराज, ईश्वरदास महाराज आदि उपस्थित रहे।