UP news
वाराणसी : यूपी बोर्ड की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र - छात्रा हुए सम्मानित Varanasi: The students who got the highest marks in the UP board examination - the students were honored
वाराणसी : यूपी बोर्ड रिजल्ट आने के कई शहरों के छात्र और छात्रों ने सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों को बीएसए ने सम्मानित किया है। इसके साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालय ककरहिया में आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 में टॉपर आकांक्षा पटेल- 92%, स्वेता मौर्य- 83% और शिखा पटेल- 73% को भी सम्मानित किया।
इनके अलावा जूनियर स्तर कबड्डी में स्पोर्ट हॉस्टल आगरा में चुने जाने पर छात्रा ज्योति पटेल को भी सम्मानित किया गया।
बता दें, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 85.33 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं। इंटरमीडिएट में छात्राओं का जलवा रहा, 90.15 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। 81.21 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए है, लड़कों की तुलना में 8.94 फीसदी अधिक छात्राओं ने इस बार बाजी मारी ।
दसवीं और बाहरवी में आसपास के जिलों का दबदबा रहा। दसवीं में कानपुर तो बाहरवीं में फतेहपुर के मेधावियों ने लकीर खींच दी। वहीं दूसरी ओर महानगरों की बात करें तो प्रयागराज से पांच, मुरादाबाद से दो और लखनऊ-वाराणसी से एक-एक मेधावी ही टॉप टन में स्थान बना सका है। दसवीं की टॉप दस की सूची में 27 मेधावी हैं। जिसमें से 11 महानगरों के हैं। कानपुर नगर से सात, मुरादाबाद व वाराणसी से एक-एक, प्रयागराज से दो छात्र-छात्राएं शामिल है। बाकी 16 टॉपर अन्य दस छोटे जिलों से है। वहीं दूसरी ओर बाहरवीं की टॉप दस की सूची में 28 मेधावी शामिल हैं। जिसमें से सिर्फ सात महानगरों से है और बाकी 21 मेधावी 10 छोटे जिलों से हैं। छोटे जिले के अलावा महानगरों के टॉपरों में प्रयागराज से तीन, मुरादाबाद से दो व कानपुर नगर और लखनऊ से सिर्फ एक-एक मेधावी शामिल है।