UP news
वाराणसी : अग्निपथ योजना के विरोध से शहर के बाहर रिंगरोड पर रोके गए वाहन , पुलिस की बढ़ी चौकसी
वाराणसी । अग्निपथ योजना को लेकर बिहार और मध्य प्रदेश के जिलों में हिंसक उपद्रव, आगजनी की आंच वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में भी पहुंच गई है। शुक्रवार को वाराणसी में भी उपद्रव और वाहनों में हो रही तोड़ फोड़ को देख शहर के बाहर ही बड़े वाहनों को रोक दिया गया है। रिंगरोड पर वाहनों की कतारें लग गई है। पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
युवा अग्निवीर योजना के विरोध में जिले के ग्रामीण अंचल में भी युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। कपसेठी,चौबेपुर, सारनाथ सहित कई अन्य इलाकों में युवा सड़क पर उतर आये हैं। चौबेपुर में युवकों ने पैदल मार्च निकाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कैंट स्टेशन पर युवकों के हंगामा और तोड़ फोड़ को देख पुलिस बल ने इसे छावनी में बदल दिया है। छावनी क्षेत्र स्थित सेना भर्ती कार्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को सील कर दिया है। साथ ही प्रशासन ने अपील की है शांति बनाए रखें। प्रशासन ने युवाओं और उनके अभिभावकों से भी अनुरोध किया। शहर में बढ़ते बवाल को देख जिला प्रशासन के अफसरों ने बैठक कर इससे निपटने के लिए रणनीति तैयार की।
वाराणसी में नयी सेना भर्ती योजना के विरोध में युवाओं में उबाल और सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार को देख जिला प्रशासन ने शांति की अपील की है। वाराणसी एयर आसपास के समस्त युवाओं और उनके अभिभावकों से जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया सहित अन्य श्रोतों से जो मैसेज प्रचारित किये जा रहे हैं ये भ्रामक हैं। इसी प्रकार के मैसेज पिछले शुक्रवार को सभी बाज़ार और दुकानें बंद रखने के बारे में भी प्रचारित किये गए थे। इस प्रकार के किसी मैसेज के बहकावे में ना आएं।
पिछले दो शुक्रवार से प्रदेश के कुछ शहरों में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है, जिससे पूरे प्रदेश में संवेदनशीलता बनी हुई है। वाराणसी में सभी निवासियों के भाईचारे और सूझबूझ से वातावरण शांतिपूर्ण है। परंतु शहर में बाहर के लोगों के आने से शुक्रवार को कोई भी इसे गलत रूप दे कर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण खराब करने की कोशिश कर सकता है। ऐसे में अभिभावकों एवं नागरिकों से अपील है कि वे अपने परिवार एवं आसपास के नवयुवकों को किसी भी प्रकार के प्रदर्शन आदि में सम्मिलित होने से रोकें। यदि किसी को लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात रखनी हो तो वे ज्ञापन के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त कर सकते हैं। जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा सभी ग्रामीण अधिकारियों को गांव में ही पहुंच कर ऐसे सभी ज्ञापन लेने के निर्देश दिए गए हैं। मंडलायुक्त वाराणसी और पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज द्वारा भी मंडल के सभी जनपदों में गांव में ही ज्ञापन लेने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।