Headlines
Loading...
पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो फ्लाइट में बम की ख़बर , 180 यात्री की सांसे अटकी , विमान की ली गई तलाशी

पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो फ्लाइट में बम की ख़बर , 180 यात्री की सांसे अटकी , विमान की ली गई तलाशी


पटना । एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात बम की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इंडिगो की पटना-दिल्ली विमान 6 ई 2126 में बम की सूचना होने पर सभी यात्रियों को उतारा गया। सामान भी कार्गो से उतारे गये।

पूरे सामान व विमान की तलाशी पूरी हो गई लेकिन न तो बम मिला और न ही विस्फोटक। विमान में 180 यात्री सवार थे। सभी को पटना से दिल्ली जाना था।
सीआईएसएफ के अधिकारियों के अनुसार रात नौ बजे इंडिगो के विमान में बम होने से संबंधित कॉल आई थी। इसका मकसद विमान को लेट करना हो सकता है। या किसी ने शरारत की होगी। सुरक्षा के लिए विमान की दोबारा जांच की जा रही है। एयरपोर्ट थाने की पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। सूचना पर एयरपोर्ट थाने की पुलिस, बम निरोधक दस्ता के साथ सिटी एसपी मौके पर पहुंचे। बम स्क्वॉयड भी जांच में जुटा है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इंडिगो के विमान में यात्री गुरुप्रीत सिंह वेदी भी सवार थे। उन्हीं ने विमान में बम होने का शोर मचाया। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मचा गया। तलाशी लेने के लिए विमान को उड़ान भरने से पहले ही रोक दिया गया।