UP news
जौनपुर : 3 तलाक़ का अजीबों - गरीब मामला , पत्नी ने पति पर लगाया दहेज़ प्रताड़ना का आरोप
जौनपुर । 3 तलाक का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। CJM कोर्ट में पत्नी ने वाद दायर करते हुए आरोप लगाया है कि पति द्वारा दहेज़ को लेकर प्रताड़ित (torture) किया जा रहा है।
ससुराल पक्ष पर मारपीट का भी आरोप है। वहीं इस मामले में पति ने बताया कि वो लॉ के छात्र रहे हैं। 3 तलाक जैसी कोई बात ही नहीं है। पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया की दहेज़ प्रताड़ना जैसा कोई भी मामला नहीं है।
अगर दहेज़ जैसी कोई बात होती तो वो अपनी पत्नी को घुमाने के लिए उनकी मनपसंद जगहों पर क्यों ले जाते। उन्होंने बताया की मारपीट की बात भी गलत है। पत्नी द्वारा 15 मई 2022 को मारपीट की बात कही जा रही है। लेकिन वो पिछले 20 महीनों से अपने मायके में ही रहती हैं।
ऐसे में मारपीट का सवाल ही नहीं उठता है। वैवाहिक जीवन में खुश रखने के लिए वो सारे इंतज़ाम करते थे। पत्नी को घुमाने के लिए भी वो उनकी मनपसंद जगहों पर लेकर जाते थे। पत्नी के नाम पर उन्होंने जमीन भी ली हुई थी। 55 लाख रूपए की जमीन पत्नी के नाम पर ली थी। पत्नी के पिता ने भी जमीन में 17 लाख रूपए दिए थे। पत्नी द्वारा वो जमीन भी बिना उनकी जानकारी के बेच दी गयी।