Headlines
Loading...
अयोध्या : सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, बोल बम से गूंज उठा परिसर

अयोध्या : सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, बोल बम से गूंज उठा परिसर

अयोध्या । सावन महीने के दूसरे सोमवार को धार्मिक स्थल शिवबाबा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर सुबह से ही बोल बम के नारों से गुंजायमान रहा।


बड़ी संख्या में पहुंचे कांवरियों ने यहां जलाभिषेक कर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए। शिव बाबा में पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कांवरियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। डीएम वा एसपी ने कांवरियों वा दुकानदारों से वार्ता कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोमवार की सुबह से ही अयोध्या से जल लेकर कांवरियों का जत्था शिवबाबा में पहुंचने लगा था, कांवरियों के अलावा भक्त भी बड़ी संख्या में पहुंचने लगे, सुबह से ही पूरा शिव बाबा परिसर भगवान शिव के जय जय करो से गुंजायमान हो उठा। भीड़ का आलम यह था कि तिल तक रखने की जगह नही थी। मुख्य द्वार से लेकर मंदिर परिसर तक बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात थे। उपजिलाधिकारी सदर वा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। शिवबाबा पहुंचे जिलाधिकारी सैमुवल पाल एन वा एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने कांवरियो को माला पहनाकर कर स्वागत किया और उनसे जानकारियां लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महंत ओमप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि इस बार श्रींगी ऋषि से सरयू नदी से जल मंगवाकर यहां रखवा दिया गया है, यदि किसी कारणवश किसी कांवड़िए का जल गिर जाता है तो वो यहां से जल लेकर भगवान शिव को जलाभिषेक कर सकता है। उन्होंने बताया कि कांवरियों को रुकने के लिए भी व्यवस्था की गई है।