UP news
मध्य प्रदेश के बारिश का असर झांसी में बांध ओवरफ्लो , उफनाई बेतवा नदी
झांसी । मप्र में लगातार हो रही बारिश के चलते मप्र समेत उप्र के बड़े बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं। इसके चलते बुंदेलखंड की गंगा कही जाने वाली वेत्रवती गंगा (बेतवा) उफान पर है।
जिले के कई गांव जो नदी के तट पर बसे हुए हैं, खतरे में आ सकते हैं। माताटीला बांध के अभियंता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आगाह किया है।
माताटीला डैम डिवीजन के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने झांसी जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार को पत्र लिखकर बताया कि सुबह 5 बजे राजघाट डैम से बेतवा नदी में 1 लाख 18 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो अधिकतम 2 लाख क्यूसेक तक पहुंच सकता है। यह पानी ललितपुर के माताटीला डैम पहुंचेगा। यहां से अधिकतम डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, जो झांसी की बेतवा नदी में पहुचेगा। उसके बाद झांसी जिले के बांध भी प्रभावित होंगे।
पानी छूटने के बाद बेतवा नदी उफान पर है। बबीना ब्लॉक के सुकुवा-डुकुवा, चिरगांव ब्लॉक के पारीछा बांध ओवरफ्लो चल रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को हिदायतें दी गई हैं कि कोई भी नदी के आसपास न जाए।