National
फरंगी महली ने ईद उल जुहा को लेकर मुसलमानों से की गई अपील , बोले - सार्वजनिक स्थानों पर न करें कुर्बानी
लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईद-उल-अज़हा को लेकर अहम एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने मुल्क के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि दगाहों और मस्जिदों में ईद-उल-अज़हा की जमाअत नमाज़ अदा कर सकेंगे।
महली ने कहा कि जिस जानवारों की कुर्बानी पर रोक है उसकी कुर्बानी न करें।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पब्लिक स्थानों पर कुर्बानी न की जाए। कुर्बानी के दौरान उसका वीडियो न बनाया जाए और न ही उसे सोशल मीडिया पर डाला जाए। उन्होंने बताया कि मुक्क की तरक्की के लिए नमाज अदा अल्लाह से दुआ करे। फरंगी ने कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे जानवरों की गन्दगी रास्तों या पब्लिक स्थानों पर न फेंकें, बल्कि नगर निगम के कूड़ेदानों का ही इस्तेमाल करें जानवरों के खून को नाली में न बहाए बल्कि उसे मिट्टी में दफन कर दें।