National
Technology
भारतीय रेलवे का शिव भक्तों को तोहफ़ा , सावन मास में इस रूट पर चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेन
Indian Railway, List of Special Trains: सावन का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों से शिव भक्त बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने के लिए देवघर जाते हैं.
इस दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे अलग-अलग रूट से देवघर के लिए सावन मेला स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने गोरखपुर से देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक तथा गाड़ी संख्या 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचालन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक 32 फेरों के लिये किया जायेगा.
>गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष ट्रेन: यह ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक रोजाना गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 01.05 बजे, सोनपुर से 01.37 बजे, हाजीपुर से 01.52 बजे, देसरी से 02.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.47 बजे, बछवारा से 03.10 बजे, बरौनी से 03.40 बजे, बेगूसराय से 04.02 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.27 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे, सुल्तानगंज से 06.55 बजे, भागलपुर से 08.05 बजे, बरहट जं0 से 10.35 बजे तथा बांका से 11.05 बजे छूटकर देवघर 12.40 बजे पहुंचेगी.
> गाड़ी संख्या 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक रोजाना देवघर से 19.45 बजे प्रस्थान कर बांका से 21.13 बजे, बरहट से 21.41 बजे, भागलपुर से 22.55 बजे, सुल्तानगंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन मुंगेर से 00.45 बजे, साहिबपुर कमाल से 01.35 बजे, बेगूसराय से 02.32 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बछवारा से 03.42 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.10 बजे, देसरी से 04.32 बजे, हाजीपुर से 05.10 बजे, सोनपुर से 05.25 बजे, दिघवारा से 05.55 बजे, छपरा से 07.05 बजे, एकमा से 07.33 बजे, सीवान से 08.05 बजे, मैरवा से 08.27 बजे, भटनी से 08.55 बजे, देवरिया सदर से 09.20 बजे तथा चौरीचौरा से 09.47 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एस.एल.आर/एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.