
UP news
कानपुर : पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
कानपुर। पुलिस आयुक्त विजय मीना एवं जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बुधवार सुबह कानपुर नगर में 2022-23 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी-एड केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
कुल 42 केन्द्रों बनाए गए हैं। यह परीक्षा दो पालियों में परीक्षा हो रही है। परीक्षा में शामिल होने के लिए कानपुर केन्द्र में 19940 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है।
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी तथा द्वितीय पाली की परीक्षा आपराह्न 2 बजे से 5 तक चलेगी। जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त ने परीक्षा का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम व परीक्षा कक्ष को देखा। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सभी परीक्षा केन्द्रों में निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज सिविल लाइन एवं डीएवी कॉलेज सिविल लाइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।