UP news
मऊ : नशे में धुत सिपाही को कैदियों ने संभाला , पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश , देखें विडियो
मऊ । उत्तर-प्रदेश की पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया, जहां पुलिस कभी अपराधियो के नाक में दम भरने का काम करती है । वही पुलिस अपने आप को बदनाम करने का काम भी करती है । जी हा आपने सही सुना ऐसा वाक्या मऊ जिले में देखने को मिला जब न्यायालय में कैदी को पेशी पर लाये गए एक सिपाही का नशे में धूत वीडियो को किसी ने बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया ।
जिसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल होने लगा है और लोंग नशे में धुत सिपाही का मजा लेनें का काम काम कर रहे है । वीडियो में साफ देख सकते है कि किस तरह से सिपाही द्वारा न्यायायलय परिसर में नशे में धुत होकर जमकर झूम रहा है और परिसर में लगे कुर्शियों पर गिर रहा है । वही कुछ लोंग सिपाही को उठाने का काम भी कर रहे है लेकिन वह उठ भी नही पा रहा है ।
सिपाही जी उठ भी कैसे पाते जो इतनी पी रखी है । खैर इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की बात कही है ।