
National
दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट विमान में अचानक भरा धुआं , यात्रियों को सांस लेने में हुई तकलीफ
नेशनल डेस्क: दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट विमान की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, दिल्ली से जबलपुर जा रहा स्पाइसजेट का विमान शनिवार सुबह उड़ान के थोड़ी देर बाद ही वापिस दिल्ली एयर पोर्ट पर लैंड हो गया।
इस बात की जानकारी स्पाइसजेट के प्रवक्ता की ओर से दी गई है कि फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया जिसके बाद विमान की इमरजैंसी लैंडिग कराई गई।
वहीं इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि विमान में धुआं भरा हुआ है। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को फिलहाल एयरपोर्ट पर ही रखा गया है और दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर भेजा जाएगा।