Headlines
Loading...
देश की उच्चतम न्यायालय गर्मियों के छुट्टी के बाद आज से खुला , हाइब्रिड मोड में होगी सुनवाई

देश की उच्चतम न्यायालय गर्मियों के छुट्टी के बाद आज से खुला , हाइब्रिड मोड में होगी सुनवाई



नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुट्टियां समाप्त हो गया है. सुप्रीम कोर्ट की सभी 32 पीठ और रजिस्ट्रार कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू होगी. सुप्रीम कोर्ट आज से खुल रहा है. इसके साथ ही सभी पीठ में मुकदमों और अपील की सुनवाई शुरू हो जाएगी.

कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण एहतियातन सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल हाइब्रिड मोड में ही सुनवाई होगी.

हालांकि, कोर्ट की ओर से ये भी कहा गया है कि जो वकील कोर्ट रूम में आकर बहस करना चाहें उनका स्वागत है. जो वकील आने में अक्षम हैं या बढ़ती उम्र, सेहत का जोखिम या फिर एहतियातन नहीं आना चाहते, वे ऑनलाइन भी अपनी दलीलें रख सकते हैं. यानी सुप्रीम कोर्ट को पूरी तरह फिजिकल हियरिंग मोड में आने में थोड़ा वक्त और लगेगा.

सुप्रीम कोर्ट में 51 दिन के ग्रीष्म अवकाश के दौरान एक या दो पीठ ही अर्जेंट मामलों की सुनवाई करती रही. अब सभी 32 पीठ और रजिस्ट्रार कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने अपने नए आदेश में कहा है कि सुनवाई का जरिया फिलहाल हाइब्रिड मोड ही रहेगा. हालांकि, चीफ जस्टिस एनवी रमणा कोर्ट खुलने के पहले हफ्ते में ही साथी जजों के साथ बैठक कर सुनवाई के माध्यमों की समीक्षा करेंगे.

सीजेआई की बैठक में चर्चा इस पर भी की जाएगी कि कोर्ट को पूरी तरह से फिजिकल मोड में सुनवाई के लिए खोला जा सकता है या नहीं. गौरतलब है कि दो साल पहले मार्च 2020 में जब कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा था तब कोर्ट ने पूरी तरह से वर्चुअल मोड में सुनवाई शुरू कर दी थी. फिर संकट कम होने पर हाइब्रिड माध्यम से सुनवाई होने लगी.

सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की ओर से जारी निर्देश और हिदायतों के सर्कुलर के मुताबिक 11 जुलाई को मुकदमों की फाइलिंग रात 9 बजे तक की जा सकेगी. सर्कुलर के मुताबिक डेढ़ महीने से ज्यादा समय की गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार को कोर्ट का पहला दिन होगा लिहाजा मुकदमों की बाढ़ और दाखिल करने वालों की बढ़ती भीड़ के कारण कुछ समय अतिरिक्त दिया जा रहा है.