UP news
यूपी : राजधानी में उज्जैन महाकाल के तर्ज पर बाबा की हुईं भस्म और अश्वगंध से आरती और श्रृंगार
लखनऊ । सावन माह के दूसरे सोमवार को लेकर राजधानी के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारे रात से ही लगी हुई हैं।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के साथ सेवादार भी जगह-जगह पर मुस्तैद हैं। राजेन्द्र नगर स्थित महाकाल मंदिर में रात 12 बजे ही कपाट खुल गए। बाबा का भस्म और अश्वगंध से शृंगार हुआ। इसके बाद उज्जैन स्थित महाकाल की तर्ज पर भस्म आरती हुई।
चौक स्थित कोतवालेश्वर मंदिर में रोज की तरह जलाभिषेक से पूजन की शुरुआत हुई उधर, सदर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग के कपाट सुबह पांच बजे ही खुल गए। डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर में देर रात से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी। जहां 51 लीटर दुध से भोलेनाथ का अभिषेक हुआ। सुबह चार बजे भोलेनाथ की आरती के साथ मंदिर के कपाट भी खुल गए।
पावन माह के इस दूसरे सोमवार पर द्वादशी व त्रयोदशी का अद्भुतसंयोग बन रहा है। साथ ही इस दिन सोम प्रदोष व्रत का योग सावन सोमवार की महत्ता को और बढ़ा रहा है। हनुमान सेतु वेदविद्यालय के वेदाचार्य गोविन्द कुमार शर्मा ने बताया कि सोमप्रदोष का व्रत करने और सायं प्रदोष काल में भोलेनाथ का पूजन व अभिषेक करने से संतान की कामना पूरी होती है।
राजेन्द्रनगर के महाकाल मंदिर, डालीगंज के मनकामेश्वर मंदिर, कोनेश्वर मंदिर, चौपटिया स्थित बड़ा शिवाला, छोटा शिवाला व ठाकुरगंज के कल्याण गिरि आदि मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आ रहे हैं।
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ का ध्यान रखते हुए कुछ इलाकों में वाहनों के आवागमन पर रोक और डायवर्जन रहेगा। डायवर्जन व्यवस्था सुबह से रात तक लागू रहेगी। डालीगंज इक्का तागा स्टैंड चौराहे से वाहन मनकामेश्वर मंदिर बंधा रोड होते हनुमान सेतु मंदिर तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। ये आईटी चौराहा या डालीगंज पुल होकर जा सकेंगे। मनकामेश्वर ढाल तिराहे से वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। मनकामेश्वर मंदिर नदवा बंधा ढाल से मनकामेश्वर मंदिर वाहन नहीं जाएगा। यह वाहन हनुमान सेतु या बंधा रोड होकर जा सकेंगे। कोई परेशानी हो तो ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।