![यूपी : लोक सेवा आयोग ने उठाया यह बड़ा क़दम , पीसीएस इंटरव्यू किया बदलाव](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_-RMGEc-HJqH4ck31pyXblbEgPmup7ONmwxVzJQw_MYbSECbRbbu-RPphylShNOuxjLAWEKEPl7Yf0n74GH7Ove0efqDW9Fka3b8yYPcHKbFwd0sboi45SRjFFp2g51SNVEAFYNYEtUs/w700/1657536235222723-0.png)
UP news
यूपी : लोक सेवा आयोग ने उठाया यह बड़ा क़दम , पीसीएस इंटरव्यू किया बदलाव
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस भर्ती के इंटरव्यू में बड़ा बदलाव किया है। पीसीएस इंटरव्यू के लिए अब बोर्ड विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, पूर्व न्यायाधीश, सेना के ब्रिगेडियर से ऊपर के अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक और केंद्र सरकार के क्लास वन अधिकारी को इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे।
इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने दी है।
बता दें कि इसके पहले बोर्ड विषय विशेषज्ञ व बड़े संस्थानों के प्रोफेसर,पूर्व आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को इंटरव्यू के लिए बुलाता था। संजय श्रीनेत ने बताया कि इंटरव्यू बोर्ड में विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों के आने से चयन प्रक्रिया को बेहतर होगा। हालांकि PCS-J के चयन में आयोग हाईकोर्ट के कार्यरत जजों को पहले ही बुलाता रहा है।