Headlines
Loading...
वाराणसी : प्लास्टिक बैग निषेधता को लेकर किया जागरूक, पर्यावरण बचाने के लिए उपयोग नहीं करने का किया आह्वान

वाराणसी : प्लास्टिक बैग निषेधता को लेकर किया जागरूक, पर्यावरण बचाने के लिए उपयोग नहीं करने का किया आह्वान


वाराणसी । श्री गणपति अक्स फाउंडेशन के तत्वाधान में " एक पहचान , एक अस्तित्व के तहत मंगलवार को काशी के राजेंद्र प्रसाद घाट और दशाश्वमेध पर अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति के संकल्प कर प्लास्टिक बैग निषेधता के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही देश में कोरोना वायरस के दिन व दिन बढते मामले पर पुनः रोकने के प्रयास के लिए लोगों को माक्स और सेनिटाइजर वितरण कर सावधानी बरतने की हिदायत भी दी।


संस्था के संस्थापिका / अध्यक्षा श्रीमती ऋतु जैन, ममता केशरी , रंजना अग्रवाल , हिना माखीजा , अंचित कुमार , विजय कुमार , सनी कुमार आदि सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर दुकानदारों एवं ग्राहकों को प्रतिबंधित प्लास्टिक से होने वाले नुकसान तथा इसके विकल्प की जानकारी से युक्त पोस्टर वितरित कर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने आह्वान किया।
संस्था अध्यक्षा श्रीमती ऋतु जैन ने बताया कि पर्यावरण एवं जनजीवन को बचाने के लिए प्लास्टिक को जड़ से मिटाना होगा, क्योंकि इसके दुष्प्रभाव से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है तथा इसका अधिक मात्रा में हो रहा उपयोग पूरे विश्व के लिए हानिकारक बन चुका है।
संस्था सदस्या ममता केशरी ने बताया कि आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता को देखते हुए प्लास्टिक निषेधता के प्रति जागरूकता अभियान संस्था की ओर से आगे चलाए जाएंगे।