
UP news
वाराणसी: बनारस स्टेशन पर वाशिंग यार्ड में ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मी की मौत
वाराणसी । बनारस स्टेशन के वाशिंग यार्ड में शनिवार को सेंटरिंग के दौरान 42 वर्षीय रेल कर्मी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे से नाराज साथी रेल कर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना पर स्टेशन अधीक्षक के साथ अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गये।
शाहगंज जौनपुर निवासी अनिल पांडेय बनारस स्टेशन के वाशिंग यार्ड में कार्यरत थे। लखराव में परिवार के साथ रहते थे। प्रतिदिन की भांति स्टेशन के वाशिंग यार्ड में सेंटरिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आई ट्रेन की चपेट में आकर दम तोड़ दिया।
घटना से क्षुब्ध साथी कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। किसी तरह अफसरों उन्हें शांत कराया। मृत कर्मचारी के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गये।