Headlines
Loading...
वाराणसी : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को मिला चांदी का पलंग-बिछावन, अब भव्य होगी शयन आरती

वाराणसी : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को मिला चांदी का पलंग-बिछावन, अब भव्य होगी शयन आरती

वाराणसी । सावन के पवित्र माह में श्रीकाशी विश्वनाथ की शयन आरती अब और भव्य होगी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की शयन आरती के लिए चांदी का पलंग तथा बिछावन दान किया गया है। वाराणसी के नाटकोट्टाई नगरम क्षेत्रम संस्था ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को चांदी का पलंग व बिछावन दान किया गया।

वाराणसी में इस संस्था के लोगों ने मिलकर बाबा की शयन आरती के लिए यह व्यवस्था की है। वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में इस ट्रस्ट का मंदिर और कार्यालय है। बीते दिनों वाराणसी जिला प्रशासन तथा पुलिस कमिश्नरेट ने इस ट्रस्ट की करीब 250 करोड़ रुपए की संपत्ति को अवैध कब्जा से मुक्त कराया था। इस संपत्ति पर दबंगों का करीब 20 वर्ष से कब्जा था। इस संस्था के प्रांगण में दक्षिण भारत से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने के लिए आने वालों को आवास तथा भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है।