Headlines
Loading...
वाराणसी : "चलो मोबाइल ऐप" के जरिए यात्री अब लें सकेंगे की ई- बस की सारी जानकारी

वाराणसी : "चलो मोबाइल ऐप" के जरिए यात्री अब लें सकेंगे की ई- बस की सारी जानकारी

वाराणसी : शहर में संचालित ई- बसों के रुट व लोकेशन के लिए अब लोगों को एक- दूसरे से पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उन्हे अपने मोबाइल फोन पर ही हर पल की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से ' चलो एप' बनाया गया है। इस एप को मोबाइल में डाउनलोड कर किस रुट पर ई-बस कहां है इसकी जानकारी ले सकेंगे, इसके साथ ही किराये की भी जानकारी ले सकेंगे। एप डाउनलोड करने के बाद पूरी जानकारी आपकी हथेली में होगी। 

इधर लोगों के लिए लगातार सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है इसके तहत ई -बस के मार्ग में विस्तार दिया जा रहा है। होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल की ओर जाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए कैंट से संचालित ई -बस डीएलडब्ल्यू, सुन्दरपुर के रास्ते भाभा कैंसर हॉस्पिटल तक संचालित होगी। बसों का संचालन होने की वजह से अब वाराणसी में पर्यावरण प्रदूषण में कमी आने का दौर जहां शुरू हुआ है वहीं दूसरी ओर बसों की कीमतें भी लोगों को वाजिब लग रही हैं तो इसमें सफर करने वालों की संख्‍या में इजाफा हुआ है।