Headlines
Loading...
उत्तर प्रदेश प्रयागराज अब जनता 10% छूट के साथ हाउस टैक्स 30 अगस्त तक जमा कर सकेगी

उत्तर प्रदेश प्रयागराज अब जनता 10% छूट के साथ हाउस टैक्स 30 अगस्त तक जमा कर सकेगी


प्रयागराज के निवासियों के लिए अच्‍छी खबर है। नगर निगम की ओर से गृहकर जमा करने के लिए 10 प्रतिशत की छूट दी गई है। यह छूट अब 30 अगस्त तक मिलेगी ।यहां एक बात और जान लें कि निर्धारित समय में गृहकर न जाम करने पर बकाएदारों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में 32 हजार लोगों ने 28 करोड़ रुपये गृहकर जमा किया है।



गृहकर जमा करने में लोगों को आसानी हो इसके लिए रविवार को भी कार्यालय इस बार खोला जाएगा। सभी जोन में कर्मचारियों को गृहकर जमा करने के लिए निर्देश दिया जा चुका है। मुख्यकर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि छोटे और बड़े बकाएदारों को गृहकर में छूट देने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।



 चालू वित्तीय वर्ष में गृहकर जमा करने का 100 करोड़ रुपये लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके सापेक्ष 29 करोड़ रुपये जमा हो चुका है। आनलाइन माध्‍यम से गृहकर 10 हजार से अधिक लोगों ने जमा किया है। पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 88 करोड़ रुपये गृहकर वसूला जाएगा।


: गृहकर जमा करने में आसानी हो, इसके लिए नगर निगम कर्मचारियों के साथ ही जलकल और बैंक कर्मियों को भी लगाया जाएगा। एचडीएचसी बैंक के 200 कर्मचारी गृहकर वसूलने में सहयोग करेंगे।


बड़े बकाएदारों की तैयार होगी सूची: नगर निगम की ओर गृहकर न जमा करने वाले बड़े बकाएदारों की सूची तैयार कर उनको नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस के बाद गृहकर न जमा करने पर कुर्की की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।