Sports
भारत जिंबाब्वे दौरा। भारत ने अपने पहले वनडे मैच में 10 विकेट से भारी जीत दर्ज की क्रिकेटर दीपक चाहर ने 6 महीने बाद की धमाकेदार एंट्री
जिंबाब्वे दौरे पर भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।इस जीत के कई हीरो रहे लेकिन सबसे बड़े स्टार बने दीपक चाहर जिन्होंने 6 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और आते ही धमाकेदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।
मैच में भारत ने टॉस जीतकर जिंबाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिंबाब्वे की टीम ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी इसलिए उनके बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन एक खिलाड़ी ने इन उम्मीदों को ढेर कर दिया। ये कोई और नहीं बल्कि भारतीय पेसर दीपक चाहर रहे।
इस दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस ने भी सोशल मीडिया पर दीपक चाहर को लेकर तमाम तरह की मांग सामने रखना शुरू कर दी। इसमें सबसे प्रमुख मांग है चाहर को एशिया कप 2022 की मुख्य टीम में जगह देना। गौरतलब है कि चाहर एशिया कप की मुख्य टीम में शामिल नहीं हैं, लेकिन वो तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक हैं।
इसके अलावा फैंस ने ये भी मांग की है कि दीपक चाहर ने जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चोट से उबरते हुए छह महीने बाद वापसी की है, अब उनको टी20 विश्व कप के लिए तैयार होने वाली टीम इंडिया में जगह जरूर दी जानी चाहिए।