Headlines
Loading...
लखनऊ उत्तर प्रदेश योगी सरकार का बड़ा फैसला 15 करोड़ लोगों का होगा फायदा अब 3 महीने मुफ्त मिलेगी राशन

लखनऊ उत्तर प्रदेश योगी सरकार का बड़ा फैसला 15 करोड़ लोगों का होगा फायदा अब 3 महीने मुफ्त मिलेगी राशन



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों  के लिए राहत भरी खबर है. योगी सरकार  अगले तीन महीने और Free Ration देगी.राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजन1 को 3माह तक बढ़ाने का फैसला किया है. इसके तहत   करीब 44.61 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया जाएगा.




दरअसल यह योजना का छठा चरण होगा. इस दौरान 44.61 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न (Free Ration) का वितरण किया जाता है.



सरकार ने पिछले साल मई और जून में लाभार्थियों को 14.15 लाख मीट्रिक टन अनाज वितरित किया था. जुलाई 2021 से नवंबर 2021 में कुल 8.45 लाख मीट्रिक टन चावल और 26.75 लाख मीट्रिक टन गेहूं लाभार्थियों को वितरित किया गया था. योजना के पांचवें चरण में लाभार्थियों को 11.26 मीट्रिक टन चावल और 16.87 लाख मीट्रिक टन गेहूं दिया गया.




यूपी सरकार (Yogi Government) का दावा है कि, इस निशुल्क राशन योजना से प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है.




यूपी चुनाव में प्रचार के दौरान खुद पीएम मोदी (PM MODI) तक ने इस योजना को अपनी उपलब्धि के तौर पर पेश किया था. ऐसा कहा जाता है कि इस योजना का लोगों पर असर दिखा और यूपी में भाजपा अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही. कहा जाता है कि फ्री राशन योजना का बीजेपी की जीत में बड़ा योगदान है.




योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाता है. अप्रैल 2020 से मई 2022 तक प्रदेश में कुल 147.77 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का निशुल्क वितरण कराया.