Headlines
Loading...
वाराणसी रामनगर में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा 15 से ज्यादा मरीज लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती

वाराणसी रामनगर में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा 15 से ज्यादा मरीज लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती



वाराणसी नगर निगम में शामिल रामनगर में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दर्जनों लोगों को भर्ती कर इलाज किया गया।चिकित्सकों के मुताबिक दूषित पेयजल आपूर्ति और खानपान में लापरवाही ही इसकी मुख्य वजह है।



यह कोई पहला मामला नहीं है जब रामनगर में डायरिया का प्रकोप फैला है। आए दिन यहां दूषित पेयजल आपूर्ति की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को शास्त्री अस्पताल में जैसे ही एक-एक कर 15 से अधिक मरीज पहुंचे तो चिकित्सक भी हैरान हो गए।



शास्त्री अस्पताल में भर्ती होने वालों में हिमांशु (18) पुराना रामनगर, राज दुलारी (55) तपोवन, उषा देवी (50) मच्छरहट्टा, नरेश (60) अस्तबल, सुरेंद्र यादव (45) साहित्य नाका, गौरव गुप्ता (13) साहित्य नाका का नाम शामिल हैं। इसके अलावा नीतू (11) साहित्य नाका, उषा गुप्ता (45) साहित्य नाका, देवंती (52) साहित्य नाका के साथ ही पवन (10) मलहिया, दुर्गावती (62) पुराना रामनगर, शकुंतला (51)चौक, सुमरा देवी (65) मच्छरहट्टा ,सचाहू यादव पुराना रामनगर, सुमरा देवी मच्छरहट्टा, उषा देवी मछरहट्टा सहित कई और लोगों को भी भर्ती किया गया है।



इस बारे में डॉ. एनके यादव ने बताया कि दूषित पानी पीने तथा खानपान में लापरवाही बरतने के कारण लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि रामनगर में डायरिया के प्रकोप की सूचना मिली है।

आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेजकर प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की जांच कराई जाएगी। संबंधित विभागों से बातचीत कर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल आदि की दिशा में नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी।,