Headlines
Loading...
यूपी : योगी सरकार 178 करोड़ों रुपए खर्च कर गोरखनाथ में जुड़वा बनाएगी ओवरब्रिज

यूपी : योगी सरकार 178 करोड़ों रुपए खर्च कर गोरखनाथ में जुड़वा बनाएगी ओवरब्रिज


गोरखपुर । महानगर के गोरखनाथ रोड पर एक और रेल ओवरब्रिज (रेल उपरिगामी पुल) बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। वर्तमान पुल के समानांतर बनाए जाने वाले इस पुल पर करीब 178 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।इस परियोजना का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है और जल्द ही इसे स्वीकृति मिल जाने की भी उम्मीद है।


विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ-गोरखपुर रेल मार्ग के डोमिनगढ़ व गोरखपुर जंक्शन के बीच क्रासिंग पर निर्मित रेल ओवरब्रिज के पास एक और ओवरब्रिज बनाने का निर्देश दिया था।


मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड की गोरखपुर इकाई द्वारा इस रेल ओवरब्रिज के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाया जा चुका है। रेल ओवरब्रिज की लंबाई 766.32 मीटर है। इसमें रेलवे के भाग की लंबाई 17.63 मीटर है।


गोरखनाथ रोड पर बने दो लेन के पुल के कारण अब यातायात बाधित नजर आता है। मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया तक का मार्ग चार लेन हो जाने से यातायात को सुगम बनाया गया है लेकिन बीच में पड़ने वाले पुल पर जाम की स्थिति बन जाती है। इस सड़क के चार लेन बनाए जाने के प्रस्ताव के साथ ही यह तय माना जा रहा था कि एक और दो लेन का पुल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस काम में तेजी आयी है। गोरखनाथ मंदिर के साथ-साथ नेपाल सीमा को जोड़ने के कारण यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है।


नया पुल बनाने के लिए कई निर्माण तोड़ने पड़ेंगे। लोगों को इसका मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद रेल ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि पुल के आसपास रहने वाले अधिकतर लोग नया पुल बनने पर होने वाली तोड़फोड़ को लेकर पहले से तैयार हैं।

गोरखनाथ रोड पर एक और दो लेन का रेल ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इस पुल के बन जाने से मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया मार्ग का चौड़ीकरण पूरा हो जाएगा।