Business
अमेजॉन इंडिया ने भारतीय रेलवे से किया करार , अब मात्र 2 दिन में पूरे भारत में हो जाएगी समान डिलीवरी
Amazon India Railway Partnership: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स (E-Commerce Company) कंपनी अमेजन ने कस्टमर्स की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे के साथ पटर्नरशिप (Amazon-Indian Railway Partnership) की है. अपने नेटवर्क को देशभर में बेहतर ढंग से फैलाने के लिए अमेजन इंडिया (Amazon India) ने रेलवे के साथ करार किया है. इससे अब ई-कॉमर्स कंपनी का नेटवर्क 10 गुना तक बढ़ जाएगा. यह 325 शहरों में और फैलेगा. इसके साथ ही देश के की रिमोर्ट एरिया में अमेजन (Amazon) एक से दो दिन में सामान की डिलीवरी कर पाएगा.
साल 2019 से अमेजन ले रहा भारतीय रेलवे की मदद
साल 2019 में अमेजन इंडिया ने पहली बार भारतीय रेलवे के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की थी, जिसे अब साल दर साल बढ़ाया जा रहा है. इससे अमेजन इंडिया का नेटवर्क बढ़ेगा. इस मामले पर जानकारी देते हुए अमेजन इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि हर साल करोड़ों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने वाले और माल ढुलाई करने वाले भारतीय रेल का धन्यवाद. देश में ट्रांसपोर्टेशन (Transportation) के लिए रेलवे रीढ़ की हड्डी है.
अमेजन इंडिया ने इस पार्टनरशिप (Partnership of Indian Railway Amazon) के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. इस ट्वीट में बताया गया है कि हम बेहद खुश हैं और आपको यह बताना चाहते हैं कि अमेजन अब देशभर के कई शहरों में 1 से 2 दिन के अंदर डिलीवरी करने में सक्षम हो पाएंगा. इसके लिए वह इंडियन रेलवे (Indian Railway) की मदद लेगा.
अमेजन इंडिया ने अपने नेटवर्क को भारतीय रेलवे के साथ मिलकर इतना बढ़ा दिया है कि अब यह ई-कॉमर्स कंपनी देश के करीब 97 प्रतिशत पिन कोड तक 2 दिन के अंदर डिलीवरी कर सकती है. इसमें देश के दूर-दराज ते इलाके भी शामिल हैं. अमेजन का लक्ष्य है कि वह देश को 100 प्रतिशत पिन कोड पर ग्राहकों को जल्द से जल्द डिलेवरी (Delivery) कर सकें. इसके लिए वह भारतीय रेलवे की मदद लेगा.