UP news
वाराणसी : मोहर्रम पर बवाल करने वाले 22 लोगों पर एफआईआर दर्ज , आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वाराणसी । मुहर्रम के दिन जिले के सरैया क्षेत्र में शिया-सुन्नी सुमदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव करने के साथ ही ताजिया पर हमला कर दिया था।मामले में पुलिस ने बुधवार की आधी रात बाद जैतपुरा थाने में 22 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।
सब इंस्पेक्टर ईश्वर दयाल दुबे के अनुसार, “मुहर्रम के दिन वह सरैया क्षेत्र में ताजिया दफन के कार्यक्रम के लिए पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ तैनात थे। शाम के समय शिया इमामबाड़ा के सामने छित्तनपुरा अठघरवा के लगभग 100 लोग ताजिया लेकर लाइन में खड़े थे।”
उन्होंने बताया, “सुन्नी इमामबाड़ा से अमिया मंडी मड़ई के लगभग 150 लोग ताजिया दफन करके निकल रहे थे। सुन्नी इमामबाड़ा से निकल रहे लोग अपने नियत रास्ते जलालीपुरा की तरफ न मुड़कर ताजिया लेकर खड़े छित्तनपुरा अठघरवा के लोगों की ओर रुख कर गए। इसके साथ ही अमिया मंडी मड़ई के लोगों ने छित्तनपुरा अठघरवा के लोगों पर हमला कर उनकी ताजिया गिरा दीं।”
दयाल दुबे ने बताया, “इसके बाद दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। इसके चलते स्थिति अराजक हो गई। बड़ी मुश्किल से माहौल सामान्य करने में सफलता मिली।”
अमिया मंडी मड़ई के मो. चाचा, शाहिद जमाल, नेमाजुल हक, नजीर अहमद, सेराजुद्दीन, मो. आसिफ, रिजवान अहमद, नसीम अख्तर, मो. सकलैन, मो. साजिद, मो. साकिब, अबरार अहमद और अन्य अज्ञात।
छित्तनपुरा अठघरवा के बेलाल अहमद, मुबीन, नफीस अहमद, फयाजुल हसन, अजीजुद्दीन, अरशद जमाल, जहरुद्दीन, शौकत अली, मो. यासीन, मो. यासीन और अन्य अज्ञात।