Headlines
Loading...
वाराणसी : श्री गणपति अक्स फाउंडेशन 25 अगस्त की मनाएगा तीज महोत्सव महत्व

वाराणसी : श्री गणपति अक्स फाउंडेशन 25 अगस्त की मनाएगा तीज महोत्सव महत्व


वाराणसी : श्री गणपति अक्स फाउंडेशन "एक पहचान अस्तित्व की" ओर से 25 अगस्त गुरुवार को रामकटोरा स्थित श्री अन्नपूर्णा रेस्तरां में तीज उत्सव का आयोजन किया जाएगा ।


इस कार्यक्रम का थीम " आओ सखी हरियाली तीज मनाएं , अपने सुगह की खुशहाली पाए " 
पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति रूपम सर्राफ ( वरिष्ठ संरक्षिका ) , श्रीमति मोना श्रीवास्तव ( वरिष्ठ उपाध्यक्षा ) , श्रीमती ममता केशरी ( वरिष्ठ सलाहकार) समेत कई अन्य महिलाओं द्वारा नगर के महिलाओ और संस्था की प्रत्येक सदस्या को हरियाली तीज महोत्सव पर उन्हें सम्मानित कर उन्हें सुहाग से सम्बन्धित चूड़ी प्रदान की जायेगी। 

साथ ही इस कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नन्हें - मुन्ने बच्चों ने भारत मां की झांकी प्रस्तुत करने का भी कार्यक्रम आयोजित होना प्रस्तावित है। 

इस कार्यक्रम में अध्यक्षा श्रीमती ऋतु जैन ने बताया कि उपस्थित महिलाओ की अल्पाहार का व्यवस्था किया गया है। वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ को तीज उपहार स्वरूप महोत्सव में सुहाग की चूड़ी , अन्य मनोरंजन, डांस प्रतियोगिता, रैप वॉक, कजरी, आदि प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।