
UP news
काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बाबा काशी विश्वनाथ के भक्तों के लिए 3 स्टार गेस्ट हाउस बनकर तैयार
अब भक्तो को काशी विश्वनाथ धाम के अंदर बाबा दरबार के पास रह कर बाबा के दर्शन पूजन का मौका मिलने जा रहा है. जिसके लिए काशी विश्वनाथ धाम के अंदर थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक गेस्ट हाउस बनकर तैयार है.
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस भवन का नाम भगवान शिव के नाम भीमाशंकर गेस्ट हाउस रखा गया है.इस गेस्ट हाउस में 18 कमरे दो डोरमेट्री मौजूद है।काशी विश्वनाथ धाम ने इस गेस्ट हाउस को चलाने की पूरी जिमेदारी एक संस्था को दी है. जो रवेन्यू शेयरिंग के तहत इसे चलाएगी.
ये गेस्ट हाउस पूरी तरह से वातनाकुलित है इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से हर जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही इस अतुधिनिक गेस्ट हाउस में भोजन भी पूरी तरह सात्विक बनाया जायेगा. बिना लहसुन प्याज के इसके अलावा हाउस कीपिंग की भी अच्छी व्यवस्था होगी पास में फूड कोर्ट में भी सारी व्यवस्थाएं रहेंगी.
गेस्ट हाउस की बुकिंग ऑनलाइन ऑफलाइन दोनो ही होगी. अभी कमरों का रेट पूरी तरह से फाइनल नहीं पर ढाई हजार से साढ़े तीन हजार के बीच में एक दिन का मूल्य हो सकता है. आने वाले पर्यटक स्थानीय लोग भी बाबा धाम में इस तरह के अत्याधुनिक गेस्ट हाउस खुलने से सभी बेहद खुश है
जब केसरी न्यूज़ ने कई लोगों से पूछा तो सभी ने बताया की पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट अब साकार हुआ है. भक्तों को बाबा के पास रहने का अवसर मिलेगा. इससे अच्छा क्या हो सकता है. अच्छे दिन तो अब आए हैं