![वाराणसी : ग्रामीण पुलिस ने 30 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर संबंधित मालिकों को सौंपा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiA2RUNsVGgeZknUU1yfLg_MlPiv9N-398odhWibhlC7J9-0lUk33oS078B3bYr07GvXI3qythuXYI_JPoyawH2r0GjN0OrMKG7EdzUN74utoJmV7lFVkO7EKrqG8w-HjGqvMDjHAfssPg/w700/1659706599785875-0.png)
UP news
वाराणसी : ग्रामीण पुलिस ने 30 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर संबंधित मालिकों को सौंपा
वाराणसी । ग्रामीण पुलिस ने 30 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उन्हें उसके असली मालिक को सुपुर्द किया। इस बारे में शुक्रवार को वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने यह कार्रवाई की। अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर आई खुशी। लोगों ने वाराणसी ग्रामीण पुलिस का धन्यवाद किया।