Headlines
Loading...
वाराणसी : आटो पार्ट्स की बिल्‍टी में डाक पार्सल कंटेनर में जा रही 300 पेटी अवैध शराब बरामद

वाराणसी : आटो पार्ट्स की बिल्‍टी में डाक पार्सल कंटेनर में जा रही 300 पेटी अवैध शराब बरामद

वाराणसी : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्य कांत त्रिपाठी ने रोहनिया थाने पर शराब तस्करी का पर्दाफाश करते हुए बताया कि डाक पार्सल की कंटेनर में तस्करी के लिए जा रही 300 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर लठियां चौराहे के पास से पुलिस टीम ने बरामद की है।

शराब तस्करी के लिए तस्कर नई नई तरकीबें निकालते रहते हैं। बिहार में शराब बंदी के कारण तस्करों को बॉर्डर तक माल पहुंचाने के दोगुने से ज्यादा रुपये मिल जाते हैं। पुलिस से बचने के लिए कभी नंबर बदलकर तो कभी लक्जरी वाहनों और कंटेनर का सहारा लेते हैं। कई बार तस्कर डाक पार्सल की गाड़ी का प्रयोग करते हैं की वह पूरी तरह से बंद रहती है।किसी को शक भी न होने पाए ।



ऐसा ही मामला देखने को मिला जब रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र और चौकी प्रभारी अखरी धीरेन्द्र कुमार तिवारी क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे।सूचना मिली की कंटेनर से शराब तस्करी करके बिहार जा रही है। सूचना पर पुलिस बल के साथ लठियां बाईपास पर वाहनों को रोककर तलाशी शुरू किए। इसी बीच डाक पार्सल लिखी कंटेनर भागने का प्रयास की जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो अंदर से शराब की 300 पेटियां अलग अलग साइज में पड़ी थी। पुलिस ने कंटेनर चालक और खलासी को हिरासत में लेकर थाने ले गए।पकड़े गए शराब की कीमत 18 लाख रुपए है ।