UP news
वाराणसी एसटीएफ अधिकारियों ने अपनी पहचान छिपाकर वाराणसी कैंट और आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पकड़ा कपड़े का 92 बंडल पैकेट
वाराणसी : राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) विभाग जोन द्वितीय की एसटीएफ टीम ने कैंट और आजमगढ़ स्टेशन पर कुल 92 बंडल सामान जब्त किया।बिना वैध कागज यह सामान अलग-अलग ट्रेनों में पार्सल से मंगाए गए थे।
वहीं इससे पहले जब्त सामान मामले में 15 लाख रुपये जुर्माना जमा कराया गया। शेष पांच लाख रुपये अगले कुछ दिनों में जमा कराया जाएगा। जबकि जौनपुर में जब्त सामान मामले में 11 लाख रुपये जुर्माना गुरुवार को जमा कराया जाएगा।
कोलकाता और मुंबई समेत दिल्ली से वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बिना बैध कागज के सामान बड़ी मात्रा में मंगाए जा रहे हैं। कुछ मामलों में अधिकारियों की सक्रियता की जानकारी होने पर सामान लाने वाले लोग बच जा रहे थे
एसटीएफ टीम ने पहचान छिपाकर सामान के बाहर निकलने का इंतजार किया उसके बाद मौके पर 62 बंडल सामान जब्त करने में सफलता हासिल की। आजमगढ़ मामले में भी टीम के सदस्य शाहगंज स्टेशन से कैफियत ट्रेन में सवार हो गए और आजमगढ़ पहुंचने पर 30 बंडल सामान जब्त किया।
अपर आयुक्त ग्रेड-1 जोन-2 प्रदीप कुमार ने बताया कि टीम की सक्रियता से सामान जब्त किए गए। इसमें रेडीमेड, होजरी समेत अन्य सामान हैं। जांच के बाद जुर्माना राशि तय की जाएगी।