Headlines
Loading...
उत्तर प्रदेश नकली तेल घी मोबिल आयल नमक सीमेंट के बाद नकली अगरबत्ती धूपम बनाने के व्यापक पैमाने का भंडाफोड़ पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट का मुकदमा दर्ज किया

उत्तर प्रदेश नकली तेल घी मोबिल आयल नमक सीमेंट के बाद नकली अगरबत्ती धूपम बनाने के व्यापक पैमाने का भंडाफोड़ पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट का मुकदमा दर्ज किया



ताजनगरी आगरा में तेल, घी, मोबिल ऑयल, सीमेंट,
 नमक के बाद धूप और अगरबत्ती भी नकली बनाकर बेची जा रही है। थाना छत्ता में कंपनी के नाम के डिब्बों में नकली धूपबत्ती और अगरबत्ती बेची जा रही थी।पुलिस ने कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि की सूचना पर छापा मारा। इसके बाद माल बरामद कर लिया। आरोपी भाग निकला। मामले में धोखाधड़ी और कॉपी राइट एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।



मुकदमा दिल्ली निवासी हबीब उर्फ रहमान ने दर्ज कराया है। इसमें कहा कि वह आलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज कंपनी में ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव हैं। भोपाल की अनंत इंडस्ट्रीज डेनिम डीलक्स धूप व अगरबत्ती और गुलाब डीलक्स धूपबत्ती बनाती है।



 आलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज कंपनी को अनंत इंडस्ट्रीज ने कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है। पिछले दिनों सूत्रों से जानकारी मिली थी कि छत्ता क्षेत्र में कंपनी के नाम से नकली धूप और अगरबत्ती बेची जा रही है।



हबीब उर्फ रहमान ने थाना छत्ता पुलिस से शिकायत की। इसमें पता चला कि पीपल मंडी स्थित निक्की उर्फ निखिल की रेखा परर्फ्यूमरी हाउस के नाम से फर्म है। वह कंपनी का ट्रेडमार्क प्रयोग कर धूप और अगरबत्ती बनाकर कंपनी के नाम के नकली डिब्बों में बेच रहे हैं। वह पुलिस के साथ पहुंचे तो निक्की भाग निकला। कारखाने में धूप बनती मिली। पुलिस ने मौके से 57 बड़े पैकेट, 120 छोटे पैकेट, 646 पीस सील टेप, 31 किलोग्राम कच्चा और तैयार माल बरामद हुआ।