Headlines
Loading...
अखिलेश ने दिया नया नारा बीजेपी यू पीछोड़ो कहा योगी सरकार ब्रिटिश हुकूमत के नक्शे कदमों पर चल रही है

अखिलेश ने दिया नया नारा बीजेपी यू पीछोड़ो कहा योगी सरकार ब्रिटिश हुकूमत के नक्शे कदमों पर चल रही है



कन्नौज: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्वतन्त्रा संग्राम सेनानियों द्वारा ब्रिटिश शासन के खिलाफ दिये गये नारे 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' को याद करते हुए कहा कि वह आज एक नया नारा देते हैं 'बीजेपी यूपी छोड़ो'।अखिलेश ने जंगे आजादी के दौरान नौ अगस्त को शुरु हुए भारत छोड़ो आंदोलन की याद में आयोजित अगस्त क्रांति दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की तुलना ब्रिटिश राज से की। उन्होंने कहा, ''आज के दिन स्वतन्त्रा संग्राम सेनानियों ने भारत छोड़ो आंदोलन शुरु कर 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' का नारा दिया था। मैं आज से एक नया नारा 'बीजेपी यूपी छोड़ो' देता हूं।''



उन्होंने कन्नौज के झउवा गांव से घर-घर तिरंगा फहराने के सपा के अभियान की शुरुआत करते हुए स्थानीय लोगों से आगामी 15 अगस्त तक घर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया। इस मौके पर अखिलेश ने सरकार को उसके वादों की याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा ने घर घर तिरंगा फहराने का नारा दिया है लेकिन भाजपा सरकार को घर घर धान की कीमत भी देने की बात याद रखनी चाहिये। उन्होंने कहा कि ये वही भाजपा है, जिसने पहले कभी भारत का झंडा नहीं लगाया। आज घर घर तिरंगा लेकर जाने वालों ने कभी तिरंगा का विरोध किया था। केन्द्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा के नेता अपने भाषणों में भारत माता की जय बोलते हैं और इन्हीं की सरकार ने सेना को भी अब 'आउटसोर्स' कर दिया है।



अखिलेश ने कहा कि कन्नौज के झउवा गांव में जब से सपा ने आज का कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया, तभी से इस गांव को भाजपा के लोग खोजने लगे हैं। उन्होंने कहा कि झउवा गांव के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में पुष्प अर्पित करने का अब जाकर इन लोगों को मौका मिला। उन्होंने कहा कि भाजपाईयों को ये गांव नक्शे में भले न मिला हो, लेकिन ये गांव पूरी तरह से समाजवादी है। अखिलेश ने गांव के किसानों से पूछा कि बीते आठ सालों में क्या उनके जीवन में कोई बदलाव आया है। आज इस गांव तक पहुंचने का रास्ता इतना खराब है कि कमर में दर्द हो जाये।