UP news
विधायक नीलकंठ तिवारी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय तिरंगा लेकर निकाली प्रभात फेरी और गलियों में झाड़ू भी लगाया
वाराणसी, आजादी का अमृत महोत्सव में वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के अगुवाई में 75 दिवसीय स्वच्छता अभियान लगातार चल रहा है। अभियान के 69वें दिन मंगलवार को मध्यमेश्वर मंडल के दारानगर वार्ड में विधायक नीलकंठ तिवारी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाडू लगाने के बाद घरों में संपर्क कर समय पर कूड़ा डोर टू डोर कलेक्शन वाली टीम को देने का आग्रह किया ।
विधायक ने वार्ड में स्वच्छता का संदेश देकर लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आग्रह भी किया। इसके पहले अलसुबह आजादी के अमृत महोत्सव में 13 से 15 अगस्त तक घर घर एवं हर घर तिरंगा लगाने के लिए विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में तिरंगा लेकर प्रभातफेरी भी निकाली। प्रभात फेरी दारानगर से प्रारंभ होकर लोहटिया, डीएवी, ईश्वरगंगी होते हुए जैतपुरा में आकर समाप्त हुई।
इस दौरान कार्यकर्ता वंदे मातरम, भारत माता की जय, हर घर तिरंगा- घर.घर तिरंगा का नारा लगा रहे थे। विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 02 जून से 15 अगस्त तक 75 दिवसीय स्वच्छता अभियान चल रहा है। विधानसभा क्षेत्र के अलग.अलग मोहल्लों में स्वच्छता अभियान के दौरान गलियों एवं सड़कों की सफाई के साथ ही साथ कूड़े का उठान भी किया जा रहा है।
अभियान के दौरान घरों में संपर्क करके सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव में 13 से 15 अगस्त तक घर घर एवं हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। आज स्वच्छता अभियान में भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, मंडल महामंत्री अभय यादव, व्यापारी भरत अग्रहरि,किशन सेठ ,टिंकू अरोड़ा, रत्नेश गुप्ता आदि ने भागीदारी की।