Headlines
Loading...
आजमगढ़ : सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को समय से नही मिला एंबुलेंस , घायल की गई जान , आकस्मिक सेवा की खुली पोल

आजमगढ़ : सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को समय से नही मिला एंबुलेंस , घायल की गई जान , आकस्मिक सेवा की खुली पोल


आजमगढ़.। उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस के पास फोन किया गया लेकिन एंबुलेंस नहीं आई. जिसके बाद उसे ठेले पर ले जाया गया लेकिन वह समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाया.जिसके कारण उसकी जान चली गई. एक्सीडेंट कर लोगों की भीड़ तो एकत्रित हो गई लेकिन उसे ले जाने वाला कोई नहीं था जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

बता दें कि पूरा मामला आजमगढ़ के फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां एक व्यक्ति की अस्पताल समय से न पहुंचने पर उसकी मौत हो गई. बता दें कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस के पास फोन किया गया लेकिन एंबुलेंस नहीं आई. जिसके बाद लोगों द्वारा उसे ठेले पर अस्पताल के लिए ले जाया गया लेकिन वह समय से अस्पताल नहीं पहुंचा. जब डॉक्टरों ने उसे चेक किया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अगर व्यक्ति को समय से एंबुलेंस मिल जाती तो वह अस्पताल पहुंच जाता. जिससे उसकी जान बच सकती थी.

एक्सीडेंट के दौरान स्थानीय लोगों और राहगीरों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन उसे ले जाने के लिए कोई न तो वाहन मिला और न ही एंबुलेंस आई. जिसके चलते उसका खून ज्यादा बह गया और वह अस्पताल पहुंचने से पहले ही अपनी जान गवा बैठा. इसके बाद सूचना पर पहुंची पलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस के साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया. जिसके बाद परिवार में चीखपुकार व कोहराम मच गया. परिवार के मुख्य लोग घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंच गए हैं. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.