UP news
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले लोकसभा और निकायों के चुनाव में शत प्रतिशत सीटें हम जीतेंगे
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार में बेहतर सामंजस्य है
.भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सोमवार को लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में बने कार्यकर्ताओं के एजेंडे पर काम करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार में बेहतर सामंजस्य है. संगठन के एजेंडे पर ही सरकार काम कर रही है.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिल्ली से आने के बाद सोमवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया. इसके बाद आयोजित जनसभा में उन्होंने संगठन और सरकार के बीच के संबंधों को स्पष्ट किया. साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी नेतृत्वकर्ता बना देती है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. यूपी का महत्वपूर्ण काम मुझे मिला है. यह भाजपा की ताकत है कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.
नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा मैं जिला अध्यक्ष, क्षेत्र अध्यक्ष से अब प्रदेश अध्यक्ष बना हूं. जो इधर हैं वे भाग्यवान हैं. मैं क्षेत्र अध्यक्ष रहा तो लोग मेरे खिलाफ रहे हैं. काम करते रहे और आशीर्वाद मिल गया. मेरी पार्टी ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. सरकार और संगठन में कोई विवाद नहीं है. हमारे एजेंडे पर ही सरकार चल रही है.