UP news
लखनऊ सीएम योगी ने महिला एवं बाल अपराधों में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई के लिए प्रशासन को दिए निर्देश और कहा एक भी अपराधी छूटने ना पावे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं और बाल अपराधों पर सख्त हैं।प्रदेश में महिला और बाल अपराधों को अंजाम देने वाली अपराधियों पर शिकंजा कसेगा। पुलिस की ऐसे अपराधों पर पैनी नजर होगी। मुख्यमंत्री योगी ने ऐसे अपराधों में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां लोकभवन में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल अपराधों के संबंध में गहन समीक्षा की और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महिला और बाल अपराधों के खिलाफ और तेज कार्रवाई की जरूरत है। ऐसे विषय संवेदनशील होते हैं। अतः प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाना जरूरी है। डीएम और पुलिस कप्तान महिला व बाल अपराध के लंबित मामलों की समीक्षा करें। अभियोजन प्रभावी हो, इसके लिए ठोस प्रयास करना होगा। एक भी अपराधी छूटना नहीं चाहिए।
इस बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ ही अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे