Astrology
आज मंगलवार को अजा एकादशी है जाने व्रत और पूजन की विधि आज के दिन जागरण और मतदान की विधि
वाराणसी: सनातन धर्म में पर्व और त्योहार हर दिन मनाए जाते हैं. हर दिन कोई ना कोई पर्व और व्रत अपने आप में महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे ही आज अजा एकादशी का व्रत है. इस व्रत को करने मात्र से ही सारे दुखों का नाश होता है. पाप से मुक्ति मिलती है. भगवान श्री कृष्ण ने भी इस व्रत को महत्वपूर्ण बताते हुए व्रत करने वाले की मनोकामना पूर्ण होने के साथ ही मृत्यु उपरांत बैकुंठ लोक में उसके वास करने की बातें बताई हैं.
पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि अजा एकादशी भगवान श्री हरि विष्णु से जुड़ी हुई मानी जाती है. इस दिन प्रात काल स्नानादि से निवृत्त होने के बाद पीले वस्त्र पहनकर अजा एकादशी का व्रत और पूजा संकल्प करना चाहिए. वैसे पूरे दिन भगवान श्री हरि विष्णु के पूजन का विधान बताया गया है.