National
केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली है छप्पर फाड़ खुशियां
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये महीना बढ़िया रहने वाला है। छप्परफाड़ के खुशियां उनकी झोली में आने वाली हैं। अगस्त के महीने में महंगाई भत्ते ( Dearness allowance) को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है।कल हुई कैबिनेट की बैठक में इसका ऐलान हो गया।
वहीं केंद्र सरकार ने इस दावे का खंडन किया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन, भत्ते और पेंशन को संशोधित करने के लिए कोई 8 वां केंद्रीय वेतन आयोग (8th Pay Commission) नहीं होगा। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।वहीं केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 38 फीसदी की दर से डीए मिलेगा।
सरकार ने ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर जुलाई में 7th Pay Commission डीए में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जुलाई 2022 में महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 4% बढ़ चुका है। मतलब 34% से बढ़कर अब DA 38% मिलेगा। AICPI आंकड़ों के मुताबिक, जून 2022 तक आंकड़े आ चुके हैं। जुलाई में मिलने वाले महंगाई भत्ते के बाद आंकड़ों के मुताबिक नए महंगाई भत्ते (DA latest Hike) का कैलकुलेशन होगा और इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।
कर्मचारियों की 7th Pay Commission बेसिक सैलरी 56,900 रुपए है, उनको 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता होने पर 21,622 रुपये DA मिलेगा। अभी 34 फीसदी की दर से डीए 19, 346 रुपए मिल रहा है। 4 फीसदी डीए बढ़ने से सैलरी में 2,276 रुपए का इजाफा हो जाएगा। यानी सालाना करीब 27,312 रुपए बढ़ जाएंगे।
महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो जाने के बाद 18 हजार बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को 6,840 रुपये DA मिलेगा। इन कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए के हिसाब से अभी 6,120 रुपये मिल रहे हैं। यानी उनकी मासिक सैलरी में 720 रुपये बढ़ेंगे। इस तरह वार्षिक वेतन में 8,640 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
18000 बेसिक सैलरी वालों को मिलेगा 6840 रुपये DA
बेसिक सैलरी प्रति माह – 18,000 रुपये
अब तक का डीए (34 फीसदी) – 6,120 रुपये
डीए रिवाइज (38 फीसदी) – 6840 रुपये
डीए में मंथली इजाफा – 720 रुपये
सालाना कितनी बढ़ जाएगी सैलरी (मंथली बढ़ोतरी x 12) – 8,640