![चंदौली : स्तनपान को लेकर माताओं को किया जागरूक](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjM7TVtaKShSyisf0XD-KWS_uuJox6484_T_krx5enRSAUhwEI5GACWBuj6k2ullLdzss5QxgZbd9iwYQc-J7WyY_WQp2Dspw0bT8K8lpFIAsHr6T2vAlVgRDYEXaDkxpGEy0KAPzE0_XA/w700/1659706489393136-0.png)
चकिया(चंदौली): नेवाजगंज ग्राम पंचायत के सोनबरसा गांव में सामाजिक संगठन रोजा संस्थान की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। संस्था की ब्लाक कोआर्डिनेटर संध्या रानी ने स्तनपान कराने से नवजात शिशुओं और माताओं को होने वाले फायदों की जानकारी दी।
गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा नवजात शिशुओं की देखभाल करने वाली माताओं को स्तनपान कराने से होने वाले लाभ को साझा करते हुए कहा कि स्तनपान से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होने के साथ ही बच्चों का उम्र के मुताबिक वजन , बेहतर आहार व्यवहार और शारीरिक मानसिक विकास होता है। प्रसूता के गर्भाशय में सिकुड़न, रक्त श्राव में कमी, वजन संतुलित करने में सहायक होता है। स्तन, गर्भाशय कैंसर जैसी बीमारी से मुक्ति मिलती है। जच्चा बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्तनपान जरूरी है। संस्थान की पूजा मौर्या ने फ्लेक्स चार्ट द्वारा बताकर संवेदित किया। साथी आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने का आह्वान की। खैरुन निशा,राधिका देवी, करिश्मा, शांति, ममता, सरिता, ज्ञान्ती, अनीता, राधिका, नगीना आदि महिलाएं मौजूद थी।